बिजली गिराने निकलीं राखी सावंत, अब उर्फी क्या करेंगी?
दिवाली से पहले राखी सावंत ने ऐसा काम किया है, जिसे देख कर हर कोई हैरान हो रहा है.
ड्रामा क्वीन शरीर पर लड़ियां लपेटकर मुंबई की सड़कों पर घूमती देखी गईं.
राखी को देख कर यकीन नहीं हो रहा है कि वो ऐसा कुछ कर सकती हैं, लेकिन उन्होंने अनोखे स्टाइल में हर किसी को दिवाली विश किया.
उर्फी जावेद अगर ऐसा करती, तो शायद ही कोई हैरान होता. पर यहां तो राखी ही उर्फी को टक्कर देती दिखीं.
राखी का कहना है कि जब से वो लंदन से वापस आई हैं, उनके अंदर लंदन वाली क्वीन आ गई है.
राखी कहती हैं कि उन्होंने ये ड्रेस खास तौर पर दिवाली के लिये तैयार की है. हांलाकि, उन्हें करंट लगने का डर भी सता रहा है.
राखी का ये अंदाज देखने के बाद यूजर्स काफी शॉक्ड नजर आ रहे हैं.
कई लोगों का कहना है कि वो एक बार को उर्फी को झेल सकते हैं, लेकिन राखी को ऐसे नहीं देख सकेंगे.
यहां सवाल ये भी है कि जो आदिल राखी के कपड़ों पर रोक-टोक करते हैं, क्या उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड के इस लुक से दिक्कत नहीं है?