30 March, 2022

जब राखी सावंत ने कहा- प्लेन मैं उड़ाऊंगी

 राखी सावंत अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

Pic credit: rakhisawant2511

हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिससे उनके साथ बैठे लोग खौफ के साए में आ गए.

Pic credit: rakhisawant2511

राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Pic credit: rakhisawant2511

एक विमान में अपने सहयात्रियों से राखी कहती नजर आ रही हैं कि आज वो प्लेन उड़ाना चाहती हैं.

Video credit: rakhisawant2511

राखी की ये बात सुन पैसेंजर्स दोनों हाथ उठाकर ‘ना-ना’ कहने लगते हैं. 

Pic credit: rakhisawant2511

इस बीच एक यात्री ने राखी सावंत से कहा, ‘आप चाहें तो प्लेन को धक्का मार सकती हैं.’ 

Pic credit: rakhisawant2511

बता दें राखी अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा कर ही देती हैं कि वह सुर्खियों में आ जाती हैं.

Pic credit: rakhisawant2511

वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं.

Pic credit: rakhisawant2511
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More