आदिल दुर्रानी से निकाह के बाद राखी सावंत पहली बार दरगाह माथा टेकने पहुंची हैं.
पैपराजी से बात करते हुए राखी ने कहा, मेरी शादी हुई है आदिल के साथ और पहली बार मैं दरगाह चादर चढ़ाने आई हूं.
राखी कहती हैं कि मेरी मां की तबीयत ठीक हो जाए और मेरी शादी फले. मैं यही दुआ करती हूं.
ड्रामा क्वीन ने उनके चाहने वालों से ये भी कहा, मेरी शादी अच्छी चले इसके लिए दुआ करें.
आदिल दुर्रानी से शादी के बाद राखी सावंत फातिमा बन चुकी हैं.
निकाह के बाद ग्लैमरस राखी सावंत कई जगहों पर बुर्का पहने हुए भी देखी गई हैं.
शादी के बाद राखी कई दिक्कतों का सामना भी कर रही हैं.
राखी सावंत की मां कैंसर के बाद ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं, जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
वहीं कुछ दिन पहले उन्हें शर्लिन चोपड़ा केस के मामले में मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद राखी घर वापस आ गई थीं.