पहले पति संग तलाक, दूसरा जेल में बंद, अब तीसरी शादी करेंगी एक्ट्रेस? बोलीं- मां बनना है

11 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ड्रामा क्वीन राखी सावंत लाइमलाइट में रहने का कोई ना कोई कारण ढूंढ ही लेती हैं. दो शादियां करने के बाद राखी अब तीसरी शादी रचाने की प्लानिंग कर रही हैं. 

तीसरी शादी करेंगी राखी?

राखी एक बार फिर अपने सपनों के राजकुमार के बारे में मीडिया से बात करती दिखीं. 

राखी ने कहा कि उनके खास फ्रेंड का नाम लकी है. राखी ने पैपराजी से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि लकी के बारे में बात मत करना. वो बहुत अच्छा लड़का है. उसे मीडिया में नहीं आना. 

पैपराजी संग अपने लाइफ पार्टनर  के बारे में बात करते हुए राखी ने ख्वाहिश जताई कि वो अपना एक और स्वयंवर रचाना चाहती हैं, ताकि उन्हें एक अच्छा लड़का मिल सके. 

राखी ने पैपराजी से कहा- आप सभी को मेरा स्वयंवर पार्ट 2 करना चाहिए. ऐसा लड़का चाहिए जो राखी सावंत के बच्चे का पिता बन सके. 

'मैं अब मां बनना चाहती हूं. मैं अब ऐसा पार्टनर ढूंढ रही हूं, जो मेरे बच्चे का पिता बनना चाहेगा. चलो इस नए कॉन्टेस्ट को शुरू करते हैं. मैं अपने बच्चे के पिता को ढूंढ रही हूं.' 

बता दें कि 44 साल की राखी सावंत दो शादियां कर चुकी हैं और अब तीसरी शादी रचाने की तैयारी में हैं. राखी की पहली शादी बिजनेसमैन रितेश संग हुई थी. 

राखी ने बिग बॉस में नेशनल टीवी पर रितेश का फेस रिवील किया था. लेकिन शो से बाहर निकलते ही दोनों ने अपना रिश्ता तोड़ दिया था. 

रितेश के बाद राखी की जिंदगी में आदिल खान दुर्रानी प्यार की बहार लेकर आए थे. दोनों ने गुपचुप निकाह किया. बाद में दोनों के निकाह की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.

लेकिन शादी के कुछ महीने बाद राखी ने आदिल पर उन्हें धोखा देना का आरोप लगाया था. राखी ने आदिल की पुलिस में FIR भी कराई, जिसके बाद से अब तक वो जेल की सलाखों में ही दिन काट रहे हैं.