31 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

राखी सावंत का सेंशुअस डांस, वीडियो देख गुस्साए यूजर्स, बोले- रोजे रख ये सब करती हो

राखी ने किया सेंसुअस डांस

राखी सावंत अपने अलग-अलग अवतारों से फैंस को कंफ्यूज करने में लगी हैं. कभी बुर्का-हिजाब पहने तो कभी मिनी ड्रेस में उन्हें देखा जा रहा है.

राखी रमजान के पाक महीने में रोजे रख रही हैं. उन्हें इफ्तार करते और बुर्का पहने घूमते देखा जा रहा है.

हालांकि अब एक्ट्रेस के एक वीडियो ने फैंस का भेजा फ्राई कर दिया है. इस वीडियो में राखी को सेंशुअस डांस करते देखा जा सकता है.

इस वीडियो में राखी ब्लैक टॉप और ब्लू जींस पहनकर अपनी जुल्फें लहराते हुए डांस कर रही हैं. वो दीवार से चिपकतीं और जमीन पर लेटकर अदाएं दिखाती हैं.

वीडियो को देख यूजर्स गुस्सा हो गए हैं. उनका कहना है कि रमजान के महीने में रोजा रखते हुए राखी ये सब कर रही हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए.

इससे पहले राखी को बुर्का और हिजाब पहने देखा गया था. उन्होंने बताया था कि वो नमाज पढ़ती हैं और रोजे रख रही हैं.

ऐसे में जब बुर्के से हटकर सेंशुअस अंदाज में राखी दिखीं तो गुस्साए यूजर्स ने कहा कि वो 'अपने असली रंग' में आ गई हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि राखी रोजे रखने का ढोंग कर रही थीं.

ट्रोल्स का कहना है कि राखी के रंग हर 30 मिनट में बदलते हैं. एक यूजर ने कहा, 'मैंने आधे घंटे पहले इन्हें हिजाब पहने देखा था.' कुछ उनके डांस को मिर्गी का दौरा बताकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

वैसे आप खुश हों, नाराज या फिर मजाक उड़ाएं, लेकिन आप राखी सावंत को इग्नोर बिल्कुल नहीं कर सकते हैं. यही उनकी खासियत है.