बुर्का पहनकर जिम करने पहुंचीं राखी सावंत, फिर बीच रास्ते हटाया, हुईं ट्रोल
बुर्के में राखी
राखी सावंत पति प्यार में फातिमा तो बन गईं, फिर भी उन्हें उनका साथ नसीब नहीं हुआ. आदिल ही उन्हें बीच मझधार में छोड़ कर चले गए हैं.
लेकिन अगर कहा जाए कि राखी भी ईमान की पक्की हैं तो गलत नहीं होगा. क्योंकि वो आदिल के साथ ना रहने के बावजूद अक्सर ही बुर्का पहने नजर आती हैं.
राखी ने महीनाभर पहले ही शादी के लिए धर्म परिवर्तन किया था. अब एक्ट्रेस नई-नई मुस्लिम बनी हैं तो उन्हें उस धर्म के कायदे-कानून का ज्यादा अंदाजा नहीं है.
इसलिए राखी ट्रोल्स का भी शिकार हो जाती हैं. एक्ट्रेस हाल ही में जिम के बाहर स्पॉट हुईं तो उनकी हरकत देख यूजर्स को मौका मिल गया.
हुआ यूं कि राखी जिम आई तो काले रंग का बुर्का पहनकर थीं, लेकिन गाड़ी से उतरने के बाद जिम में एंटर करने से पहले उन्होंने उसे उतार दिया.
बुर्का उतार राखी पीले रंग के जिम वियर में अपनी कर्वी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
राखी का ऐसा करना पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया. बस फिर क्या था एक्ट्रेस ट्रोल होने लगीं.
यूजर्स ने उन्हें मुस्लिम होने के मायने और सभी कायदे कानून के पाठ पढ़ा दिए.
अब राखी इन बातों का कितना ध्यान रखती हैं, कितना नहीं ये तो वक्त ही बताएगा.