Rakhi sawant husband marriage burqa
21 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: योगेन शाह
aajtak logo

बुर्का पहनकर जिम करने पहुंचीं राखी सावंत, फ‍िर बीच रास्ते हटाया, हुईं ट्रोल

Rakhi sawant husband marriage burqa

बुर्के में राखी

राखी सावंत पति प्यार में फातिमा तो बन गईं, फिर भी उन्हें उनका साथ नसीब नहीं हुआ. आदिल ही उन्हें बीच मझधार में छोड़ कर चले गए हैं. 

Rakhi sawant husband marriage burqa

लेकिन अगर कहा जाए कि राखी भी ईमान की पक्की हैं तो गलत नहीं होगा. क्योंकि वो आदिल के साथ ना रहने के बावजूद अक्सर ही बुर्का पहने नजर आती हैं.

Rakhi sawant husband marriage burqa

राखी ने महीनाभर पहले ही शादी के लिए धर्म परिवर्तन किया था. अब एक्ट्रेस नई-नई मुस्लिम बनी हैं तो उन्हें उस धर्म के कायदे-कानून का ज्यादा अंदाजा नहीं है. 

इसलिए राखी ट्रोल्स का भी शिकार हो जाती हैं. एक्ट्रेस हाल ही में जिम के बाहर स्पॉट हुईं तो उनकी हरकत देख यूजर्स को मौका मिल गया. 

हुआ यूं कि राखी जिम आई तो काले रंग का बुर्का पहनकर थीं, लेकिन गाड़ी से उतरने के बाद जिम में एंटर करने से पहले उन्होंने उसे उतार दिया. 

बुर्का उतार राखी पीले रंग के जिम वियर में अपनी कर्वी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. 

राखी का ऐसा करना पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया. बस फिर क्या था एक्ट्रेस ट्रोल होने लगीं. 

यूजर्स ने उन्हें मुस्लिम होने के मायने और सभी कायदे कानून के पाठ पढ़ा दिए.

अब राखी इन बातों का कितना ध्यान रखती हैं, कितना नहीं ये तो वक्त ही बताएगा.

Rakhi sawant husband marriage burqa