ड्रामा क्वीन राखी सावंत फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. हालांकि, कई बार वो इस वजह से ट्रोल भी हो जाती हैं.
बुधवार को राखी ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो ब्लैक कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हुए दिखाई दे रही हैं.
नमाज के दौरान राखी ने ब्लैक कलर का कुर्ता और पैंट पहनी हुई है, जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, इतनी ऊंची पैंट पहनकर नमाज नहीं होती है. दूसरे यूजर ने लिखा, अगर आप सच में किसी धर्म को फॉलो कर रही हैं, तो उसके बारे में सही से पढ़ें.
किसी ने लिखा, इस तरह से नमाज नहीं होती है. ना ही इस तरह से दुआ कबूल होती है. पहले आप ढंग से नमाज पढ़ना सीखें. एक यूजर ने कहा, आप अच्छा काम कर रही हैं, पर इन कपड़ों में नमाज नहीं होती है.
ये पहला मौका नहीं है जब राखी को नमाज पढ़ने के लिए ट्रोल किया जा रहा है. इससे पहले राखी ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्होंने रोजा रखा है.
यूजर्स ने राखी के वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि मेकअप करके रोजा कौन रखता है. या फिर मेकअप में नमाज कौन अदा करता है.
बता दें कि आदिल खान दुर्रानी से निकाह के बाद राखी, फातिमा बन चुकी हैं. इसलिए रमजान के महीने में रोजा रखकर अपना धर्म निभा रही हैं.