एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत को आपने डांस और एक्टिंग करते हुए तो कई बार देखा होगा. लेकिन क्या आपने उन्हें नमाज पढ़ते देखा है?
Pic Credit: Getty Imagesहैरान मत होइए, राखी सावंत ने सचमें नमाज पढ़ी है और उसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया है.
लेकिन राखी सावंत ने नमाज पढ़ते समय कुछ ऐसी गलतियां कर दीं, जिसपर लोग भड़क रहे हैं और एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुना रहे हैं.
राखी सावंत के वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि वो बुर्का और हिजाब पहनकर नमाज पढ़ रही हैं. लेकिन नमाज के वीडियो में उन्होंने मुगल-ए-आजम का गाना लगा दिया है.
इसके अलावा राखी रेड कलर की नेलपेंट लगाकर नमाज पढ़ रही हैं, जबकि नेल पेंट में नमाज नहीं होती है.
Pic Credit: Getty Imagesयही वजह है कि राखी का वीडियो सामने आने के बाद वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं. एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
एक यूजर ने लिखा- नमाज में गाना नहीं चलाते और नेल पॉलिश में भी नमाज नहीं होती है. अन्य यूजर ने लिखा- नमाज के वीडियो में गाना कैसे लगा सकती हो?
Pic Credit: Getty Images दूसरे यूजर ने लिखा-नमाज है या मजाक है. नेल पेंट लगाकर कौन नमाज पढ़ता है? एक यूजर का कहना है कि राखी ने इस्लाम कुबूल नहीं किया. वो दिखावा करती हैं.
राखी की बात करें तो उन्होंने आदिल खान दुर्रानी संग शादी के बाद इस्लाम कुबूल करने की बात कही थी.
एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया है. राखी ने अपना नाम भी बदलकर फातिमा रखा था.