कई सेलेब्स हैं जिन्हें रियलिटी शो से पॉपुलैरिटी तो मिली, पर करियर में वे ग्रो नहीं कर पाए. मजबूरन उन्हें चर्चा में बने रहने के लिए दूसरे रियलिटी शो का हिस्सा बनना पड़ा है.
कुल मिलाकर कहें तो इन सेलेब्स का करियर रियलिटी शोज पर ही टिका है. वे बैक टू बैक कई रियलिटी शो का हिस्सा बनकर लाइमलाइट में बने रहते हैं.
अर्शी खान को लेकर खबरें हैं वे लॉकअप 2 में पार्टिसिपेट करती हैं. वे बिग बॉस 11 में दिखी थीं.
उनकी एंटरटेनिंग पर्सनैलिटी को काफी पसंद भी किया गया. तभी मेकर्स उन्हें सीजन 14 में दोबारा लेकर आए. इतना सारा अटेंशन मिलने के बाद भी अर्शी को खास काम नहीं मिल पाया.
'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया स्टार हैं. वे लॉकअप के पहले सीजन में दिखीं. लोगों ने उन्हें पसंद भी किया. पर उनके करियर पर खास असर नहीं दिखा.
मजबूरन अब अंजलि को फिर से रियलिटी शो का सहारा लेना पड़ रहा है. चर्चा है वे खतरों के खिलाड़ी 13 में पार्टिसिपेट करेंगी.
राखी सावंत इस लिस्ट में बड़ा नाम हैं. उनका पूरा करियर ही रियलिटी शोज की देन है. वे बिग बॉस 1, 14, 15 और बिग बॉस मराठी 4 में दिखीं.
राखी ने नच बलिए 3 में भी पार्टिसिपेट किया है. एंटरटेनमेंट की क्वीन राखी टीआरपी बूस्टर हैं. तभी वे रियलिटी शोज के लिए परफेक्ट चॉइस मानी जाती हैं.
विकास गुप्ता, जिन्हें मास्टरमाइंड भी कहा जाता है. आपने उन्हें बिग बॉस 11 में देखा होगा. कमाल का गेम खेलने वाले विकास कई सीजन्स में बतौर गेस्ट दिखे.
वे एस ऑफ स्पेस के होस्ट रहे. खतरों के खिलाड़ी 9 में दिखे. कई शोज के प्रोड्यूसर-क्रिएटिव डायरेक्टर रहे विकास इन दिनों ब्रेक पर हैं.
पारस छाबड़ा तो रियलिटी शो स्टार हैं. ड्रामा शोज में उन्हें खास पसंद नहीं किया गया. तभी वे बार-बार रियलिटी शो में दिखते हैं.
Splitsvilla 5, 8 के बाद वे बिग बॉस 13 में दिखे. फिर 'मुझसे शादी करोगे' में शादी करने पहुंचे . बिग बॉस 14 में गेस्ट बनकर आए पारस अब म्यूजिक वीडियो में ज्यादा नजर आते हैं.