5 Feb 2023 Source - Instagram

पति आदिल को मारती हैं राखी सावंत, सलमान खान से दिलवाई धमकी! 

राखी की टूटती शादी

राखी सावंत की जिंदगी में आए भूचाल का कोई अंत होता नहीं दिख रहा है.

राखी मां की मौत के दर्द से अभी उबर भी नहीं पाई थीं कि उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

राखी के पति आदिल खान दुर्रानी ने उनसे फिर से उनसे मुंह मोड़ लिया है. 

राखी का कहना है कि आदिल ने मीडिया में झूठ अफवाह फैलाई है कि वो उन्हें मारती हैं. 

यहां तक कि सलमान खान जिन्हें राखी अपना भाई मानती हैं, उनसे भी धमकी दिलवाई है. 

राखी ने एक ऑडियो भी मीडिया को सुनवाया जहां आदिल उन्हें सफाई देते दिख रहे हैं.

राखी का कहना है कि आदिल उन्हें छोड़कर किसी और के पास चले गए हैं, लेकिन वो उन्हें तलाक नहीं देंगी. 

इन सब के बीच बड़ी बात ये रही कि राखी ने पोस्ट किए सभी वीडियोज को पोस्ट करने के कुछ देर में ही डिलीट कर दिया.

अब राखी तो ड्रामा क्वीन कहलाती ही हैं. लेकिन उनकी जिंदगी में जो कुछ भी हो रहा है, वो सच है या झूठ ये तो राखी खुद ही जानें.