फोटोज- इंस्टाग्राम
राखी सावंत ने जब बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था, तब उनका एक अलग ही नाम था, एक पहचान थी. उन्हें देखना लोग पसंद करते थे.
लेकिन आज की डेट में राखी एक ड्रामा क्वीन बनकर रह गई हैं. बिखरे बाल, बदला हुलिया, लेकर वो लोगों को सड़कों पर डराती फिर रही हैं. उन्हें देखकर कौन कहेगा कि ये वही कातिल अदाओं वाली राखी हैं.
इन दिनों आप राखी को उनके एक्स-हसबैंड आदिल खान दुर्रानी और उमराह कर के आने की वजह से लाइमलाइट में देख पा रहे होंगे. आदिल से शादी करने के लिए राखी ने धर्म परिवर्तन तक कर लिया था.
दोनों का झगड़ा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं लोग इससे खासे इरिटेट भी हो रहे हैं. इल्जामों का दौर भी जारी है.
पैपराजी की फेवरेट राखी की अक्सर ही कोई ना कोई वीडियो वायरल होती रहती है, जहां वो अपनी ऊलजलूल बातों से सबका मन बहलाती दिखती हैं. कई पेज पर उनकी तरह-तरह की बाइट चलती है.
लेकिन आपको याद दिला दें कि राखी सिर्फ अपने ड्रामे के लिए नहीं बल्कि अच्छा काम और अपने टैलेंट से फेम में आई थीं. राखी एक बेहतरीन डांसर के साथ-साथ सिंगर भी रही हैं.
ऐसे कई गाने हैं जो आज भी उनके नाम से जाने जाते हैं. जैसे- क्रेजी 4 का देखता है तू क्या, परदेसिया गाने का रीमिक्स. उन्होंने अपना सिंगिंग डेब्यू सुपर गर्ल गाने से किया था.
वहीं, शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना का भी हिस्सा रही थीं. फिल्म में उन्हें पिंकी के किरदार में सबने खूब पसंद किया था.
राखी ने तकरीबन 36 फिल्मों में काम किया है और लगभग दो दर्जन आइटम सॉन्ग्स किए हैं. इसी के साथ कई रिएलिटी शोज भी किए हैं.
राखी वो नाम रही हैं, जो बिग बॉस के गिरते टीआरपी को भी आसमान पर पहुंचा सकती हैं. वो राखी सावंत अब बिल्कुल बदली हुई दिख रही हैं.