Pak एक्ट्रेस हानिया आमिर के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत, लोगों से की फिल्म देखने की अपील, बोलीं- मेरी फेवरेट

26 June 2025

Credit: Rakhisawant2511

एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर जिस दिन से रिलीज हुआ है, तभी से ये सुर्खियों में है. वो इसलिए क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर लीड रोल में हैं. 

राखी ने की हानिया की तारीफ

Credit: Rakhisawant2511

पहलगाम अटैक के बाद पाक कलाकारों पर बैन के बावजूद जब हानिया इस फिल्म के ट्रेलर में दिखीं तो काफी लोग दिलजीत से नाराज हैं. दिलजीत पर देशद्रोही होने तक के आरोप लगाए जा रहे हैं.

वहीं अब राखी सावंत पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया अमीर के सपोर्ट में उतर आई हैं. उन्होंने दिलजीत की फिल्म सरदार जी 3 देखने की अपील की है.

राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है. जिसमें हानिया आमिर भी दिखाई दे रही है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए राखी सावंत ने लिखा, 'हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए. सरदार जी 3 से हानिया आमिर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. हर किसी को उनकी तारीफ करनी चाहिए.

राखी ने आगे लिखा, 'हानिया मेरी फेवरेट हैं. बधाई. अल्लाह तुम्हें आशीर्वाद दे.' राखी ने इससे पहले भी एक पोस्ट करते हुए दिलजीत और हानिया को सरदार जी 3 के लिए बधाई दी थी.

यूजर्स को राखी का हानिया और दिलजीत को सपोर्ट करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. लोगों ने उनपर जमकर निशाना साधा. एक यूजर ने तो बायकॉट राखी लिख दिया. अन्य यूजर ने लिखा- कितने पैसे मिले आपको इन्हें प्रमोट करने के लिए

बता दें कि दिलजीत से जब इस कॉन्ट्रोवर्सी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि इस फिल्म की शूटिंग पहलगाम अटैक से पहले पूरी हो गई थी.

वहीं विवाद बढ़ने से पहले फिल्म 'सरदार जी 3' मेकर्स ने साफ किया है कि इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा.