ड्रामा क्वीन राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने फैंस का फोन छीनती दिखाई दे रही हैं.
राखी आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट बटोरती दिखाई देती हैं, इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. लेकिन इस बार उनकी इस हरकत से फैंस बेहद खुश भी हो गए.
राखी को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान वह ब्लू ब्रालेट टॉप और डेनिम जींस में नजर आईं.
राखी को देख फैंस उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने के लिए आए. पहले तो एक्ट्रेस सभी के साथ पोज दे रही थीं, और फोटोज क्लिक करा रही थीं.
लेकिन फिर अचानक से उन्होंने सबके फोन छीन लिए, और वहां से भागकर सीधे जाकर अपनी कार में बैठ गईं.
राखी जब भागीं तो फैंस चिल्लाने लगे, अरे कहां लेकर जा रही हैं. राखी जी हमारा फोन, कहां जा रही हैं? उनके पीछे-पीछे फैंस आ गए.
लेकिन राखी तो अपने मूड में थीं, ये छोटी सी मसखरी करने के बाद उन्होंने सबके फोन लौटाए जरूर, लेकिन पहले सबको सेल्फी दी.
ये सेल्फीज राखी ने खुद क्लिक की. एक-एक कर सबके फोन से सेल्फी लेकर एक्ट्रेस ने हर किसी को फोन वापस किया.
राखी के इस मजेदार वीडियो को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं. कमेंट कर यूजर्स कह रहे हैं, ऐसी प्यारी सी हरकतें राखी ही कर सकती हैं.