ट्रॉली में सो गईं राखी, दोस्त खींच कर ले गईं एयरपोर्ट
राखी सावंत फुल ऑन एंटरटेंनमेंट का पैकेज हैं, उन्हें यूं ही नहीं ड्रामा क्वीन कहा जाता है.
राखी सावंत हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जहां उन्होंने अजीबो-गरीब कपड़े पहने हुए थे.
राखी ब्लैक एंड गोल्डन कॉम्बिनेशन के शर्ट और पैंट आउटफिट में नजर आईं.
इस आउटफिट को पहने राखी ने मुंबई की सड़कों पर पैपराजी के लिए रैंम्प वॉक भी किया.
रैम्प वॉक करते हुए राखी ने कहा देखो मेरा महंगा लोखंडवाला वर्साचे ड्रेस.
राखी के इस आउटफिट को देख यूजर्स को रणवीर सिंह याद आ गए.
वहीं एयरपोर्ट पर भी राखी का ड्रामा जारी रहा.
राखी सामान ट्रॉली में सोती हुई दिखाई दीं. साथ खड़ी उनकी दोस्त उन्हें खींच रही थी.
इससे पहले राखी दुकान पर लाइट्स अपने ऊपर लगाए दुकानदारों से बात करती दिखीं थी.