Source: Social Media
23 Feb 2023
रोती-बिलखती राखी, पति की बेवफाई से हुआ बुरा हाल, खुद को मारे थप्पड़
राखी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
राखी सावंत की गृहस्थी बसे हुए कुछ महीने ही हुए थे. अब उनकी जिंदगी में भूचाल आ गया है.
राखी ने पति आदिल पर धोखेबाजी का आरोप लगाया है. राखी ने आदिल को जेल भेजा है.
टूटती शादी, पति की बेवफाई, मां का निधन... इन सभी दुखों को झेलकर राखी पैपराजी के सामने टूट गईं.
राखी बुरी तरह रोते हुए कहती हैं- खुद को मारने का दिल करता है. मैं आदिल से जुड़ी सब चीजें निभा रही हूं.
नमाज पढ़ना, वजू करना, 5 टाइम की नमाज. आदिल ने कहा था तब अपनाऊंगा जब तुम नमाज पढ़ोगी, एकदम मुस्लिम हो जाओगी.
मैंने आदिल के प्यार के लिए ये सब किया. मैंने सब कुछ किया. इतना कहने के बाद राखी खुद को बुरी तरह थप्पड़ मारती हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
वे रोते बिलखते हुए कहती हैं- मैंने क्यों आदिल की बात मानी, अच्छी बीवी बनी, मैंने क्यों आदिल पर यकीन किया, उससे प्यार किया. मैं कहां जाऊं.
Video Credit: Instant Bollywood
राखी ने कहा कि रितेश ने इतना नहीं सताया था. राखी ने बताया कि जिसके साथ आदिल का अफेयर चल रहा है, वो उस लड़की से मिलेंगी.
Video Credit: Instant Bollywood
Credit- Viral Bhayani
राखी ने आदिल का भंडाफोड़ किया. उन्होंने कहा कि आदिल ने उनका इस्तेमाल किया. उसने प्यार करने लायक कोई काम नहीं किया.
Video Credit: Instant Bollywood
राखी कहती हैं- मेरे साथ भी दर्दनाक घटना होने वाली थी, मैं भी फ्रिज, नदी, कूड़े में जाने वाली थी. पंखे से लटकना...आदिल ने पूरा प्लान किया था.
Video Credit: Instant Bollywood
Source: Instagram