'जबरन इस्लाम कुबूल करवाया', एक्स-हसबैंड के आरोपों पर राखी का पलटवार, खोली पोल

22 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर हेडलाइंस में हैं, उनके Ex हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने उन्हें लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. 

राखी संग हुई मारपीट 

इंटरव्यू में आदिल ने कहा- राखी ने उनका गलत इस्तेमाल किया है. शादी के बाद वीडियो कॉल पर उन्होंने मेरा न्यूड वीडियो भी बनाया. मां के निधन के बाद वो बिरयानी खा रही थीं. 

आदिल के आरोपों के बाद राखी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी बात रखी है. राखी कहती हैं- मेरे पास कोई पैसा नहीं है. मां के इलाज के लिए भी मुझे मदद मांगनी पड़ी. 

'मैं स्ट्रगल करके बॉलीवुड में आज तक टिकी हूं. इसको स्टार बनना है. इसको बिग बॉस जाना है. आदिल चार वीडियो कर लोगे, सी-ग्रेड की फिल्में कर लोगे. गायब हो जाओगे एक दिन.' 

'इसने मुझे जबरन इस्लाम कुबूल कराया. शादी के बाद मारा. उसने मुझे कई बार तलाक देने की भी कोशिश की.'

उन्होंने कहा- मैं मीडिया के सामने  राखी सावंत हूं, लेकिन रियल लाइफ में एक महिला भी हूं. 

बता दें कि आदिल-राखी ने अप्रैल 2022 में गुपचुप निकाह किया था. निकाह के कुछ समय बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते को पब्लिक किया. 

इनके रिश्ते में सब कुछ ठीक चल ही रहा था कि अचानक राखी ने आदिल पर मारपीट का आरोप लगाया और उन्हें 9 महीने जेल में बिताने पड़े. 

मीडिया संग बातचीत में राखी ने अपना पक्ष रखा. अब आदिल और राखी में कौन सच कह रहा है और कौन झूठ इसका फैसला पब्लिक ही कर सकती है.