दीपिका की बेटी के ल‍िए दुबई में ख‍िलौने खरीद रहीं राखी सावंत, बोलीं- मैं मौसी बन गई

10 SEPT

Credit: Instagram

ड्रामा क्वीन राखी सावंत खुशी से झूम उठी हैं, दीपिका पादुकोण की डिलीवरी की खबर सुनकर उनकी खुशी का तो जैसे ठिकाना ही नहीं है. 

राखी ने लुटाया प्यार

दीपिका ने 8 सिंतबर को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. रणवीर सिंह पापा बन गए हैं, इस बात से राखी बेहद खुश हैं. 

राखी दुबई में हैं लेकिन दीपिका के बच्चे के लिए शॉपिंग कर रही हैं और गिफ्ट्स खरीद रही हैं. इसकी झलक उन्होंने दिखाई. 

राखी का एक वीडियो सामने आया जहां वो अपना हैप्पीनेस जाहिर करती दिखीं. कपल को खूब बधाई भी दी. 

राखी ने कहा- रणवीर सिंह-दीपिका, मैं मौसी बन गई आखिर. क्या बात है दीपिका, हमने साथ में डांस क्लास किए, करियर स्टार्ट किए. 

'आप बड़ी स्टार बन गईं, बीवी बन गईं, मां बन गई हो...ओ माय गॉड. छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ...' राखी ने दीपिका के लिए गाना गाया और रणवीर को किसेज दिए.

राखी दुबई के एक स्टोर में थीं, उन्होंने खिलौने दिखाते हुए कहा- दीपिका मैं तुम्हारे बेबी के लिए ये डॉल लूंगी. ये टेड्डी. 

इसके बाद एक्ट्रेस ने दीपिका की बेबी गर्ल के लिए प्रैम, बेबी कैरियर बैग समेत पैरेंटिंग से जुड़ी और भी कई चीजें ली. 

राखी का ये एक्साइटमेंट देख फैंस भी बेहद खुश हो रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- इनका दिल कितना साफ है हर किसी की खुशी में खुश हो जाती हैं.