Source: Social Media 17 Feb 2023

'पहले सुहागरात, फिर शादी की', राखी ने पब्लिक कीं प्राइवेट बातें, पति पर भड़कीं

राखी सावंत ने खोली पति की पोल

ड्रामा क्वीन राखी सावंत की शादी बड़ी ड्रामा बन गई है. उनके पति आदिल खान दुर्रानी पुलिस कस्टडी में हैं.

पति-पत्नी के बीच तीसरे के आने से बड़ा बवाल हो गया है. राखी ने आदिल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

राखी ने मीडिया से बातचीत में अपनी शादी का एक और पन्ना खोला है. उनका दिया बयान चर्चा में आ गया है.

राखी ने बताया कि आदिल ने उनके साथ पहले सुहागरात मनाई थी. फिर बाद में शादी की. ऐसा कर आदिल ने इतिहास रच दिया है.

वायरल वीडियो में राखी कहती हैं- राखी को न्याय नहीं मिला है, एक हिंदुस्तान की महिला जो पीड़ित है, उसे न्याय मिला है.

पहली बार इतिहास रचा गया है. पहले शादी होती है फिर सुहागरात. ये पहली बार हुआ है कि पहले सुहागरात फिर शादी हुई है.

राखी ने आदिल खान दुर्रानी को पुलिस कस्टडी मिलने पर खुशी जताई है. वे कहती हैं- कस्टडी में तहकीकात के बाद ही पता चलेगा मेरा क्या नुकसान हुआ है.

राखी सावंत ने आदिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, ठगी, मारपीट के आरोप लगाए हैं. वहीं आदिल ने सभी आरोपों से इंकार किया है.

राखी सावंत ने आदिल संग निकाह किया है. दोनों की शादीशुदा लाइफ में इतनी जल्दी तनाव आएगा, किसी को उम्मीद नहीं थी.