3 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
'मैं हीरो बन गया, तुम जोकर हो', राखी की हरकतों पर हंस रहे शौहर आदिल!
राखी पर हंस रहे आदिल
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
राखी, शौहर आदिल पर आरोप लगा रही हैं कि उनका किसी और महिला के साथ अफेयर चल रहा है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
सिर्फ इतना ही नहीं, मीडिया में आकर राखी ने आदिल के लिए कई बातें कहीं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
राखी ने बताया कि आदिल से निकाह के बाद उन्होंने करीब 3-4 लड़कियों के साथ उनका अफेयर खत्म कराया.
सोर्स- इंस्टाग्राम
मीडिया में जितनी भी बातें राखी, आदिल के लिए कह रही हैं, उनका मजाक बनाया जा रहा है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
पैपराजी से बात करते हुए राखी ने बताया कि आदिल उनपर हंस रहे हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
आदिल उनसे कह रहे हैं कि वह हीरो बन गए हैं और राखी तुम जोकर हो.
सोर्स- इंस्टाग्राम
राखी ने मीडिया से अपील की है कि वह आदिल से कोई इंटरव्यू न लें.
सोर्स- इंस्टाग्राम
'आदिल को कोई लाइमलाइट न दें. अगर ऐसा वह करते हैं तो उन्हें बायकॉट कर दिया जाए.'
सोर्स- इंस्टाग्राम
इसके साथ ही राखी ने आदिल के लिए कहा कि जिस लड़की के साथ उनका अफेयर चल रहा है, वह उनसे निकाह करेंगे.
सोर्स- इंस्टाग्राम
आदिल ने राखी को तलाक देने की भी धमकी दे डाली है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
राखी जल्द ही मीडिया के सामने सारे सबूत पेश करेंगी, ऐसा उनका कहना है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
सालों से रिलेशनशिप में गौहर खान का देवर, भरोसा नहीं कर पा रही गर्लफ्रेंड, बोली- टेस्ट ले रही
बॉयफ्रेंड अरबाज ने हनुमान चालीसा पढ़ने की दी सलाह, शॉक्ड हुई एक्ट्रेस, बोली- हर धर्म...
रानी मुखर्जी की कॉपी है बेटी आदिरा! 10 साल में पहली बार दिखी झलक, Photos Viral
TV की करोड़पति एक्ट्रेस ने सड़क पर बेचे गोलगप्पे, पति संग ऑटो में एन्जॉय की रोमांटिक डेट, Video