14 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

प्रेग्नेंट है राखी सावंत की सौतन तनु, 37 की उम्र में बनेंगी मां? एक्ट्रेस का छलका दर्द

राखी ने बयां किया दर्द

राखी सावंत इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. आदिल खान संग राखी की दूसरी शादी टूटने की कगार पर है. 

राखी के ऊपर अब फिर से गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. पैपराजी से बात करते हुए राखी ने अपना दर्द बयां किया. 


राखी ने अपने पति आदिल और उसकी गर्लफ्रेंड तनु चंदेल को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है. 

राखी ने दुखी होते हुए बताया कि उन्होंने सुना है आदिल की गर्लफ्रेंड तनु चंदेल प्रेग्नेंट है. वो मां बनने वाली है. 

राखी ने कहा- उसकी वजह से आदिल ने मुझे धोखा दिया है और वो अब प्रेग्नेंट है. 

राखी आगे कहती हैं- आदिल तुमने मेरे साथ बेबी प्लान किया था. मैं तुम्हारी पत्नी हूं और तुम अपनी गर्लफ्रेंड्स को बेबी दे रहे हो. मैं कैसे रहूंगी आदिल?

राखी ने पति आदिल पर आरोप लगाया है कि उसका निवेदिता चंदेल उर्फ तनु संग अफेयर चल रहा है. 

तनु की बात करें तो वो एक मॉडल हैं. वो लंबे समय से बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रही हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तनु 37 साल की हैं और कुछ म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं.