'मेरे न्यूड वीडियो बनाकर...', आदिल को लेकर राखी ने किया शॉकिंग खुलासा
कम नहीं हो रहीं राखी की परेशानियां
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की जिंदगी में परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले राखी सावंत की मां का निधन हुआ. वहीं अब उनकी शादीशुदा जिंदगी में नई मुसीबतों ने दस्तक दे दी है.
Pic Credit: urf7i/instagram
मंगलवार को राखी सावंत ने अपने पति आदिल दुर्रानी पर मारपीट का आरोप लगाया. राखी की शिकायत के बाद पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद से राखी सावंत और आदिल के रिश्ते को लेकर हर दिन नई खबरें सामने आ रही हैं.
वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत ने आदिल को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. राखी का कहना है, आदिल, तनु चंदेल से शादी करने की प्लानिंग कर रहा था.
आगे बात करते हुए राखी ने कहा, आदिल मेरे न्यूड वीडियो बनाकर लोगों को बेच रहा था. साइबर क्राइम विभाग मेरे केस की जांच कर रहा है.
राखी का कहना है कि आदिल ने उनके साथ हर तरह से धोखाधड़ी की है. पहले आदिल ने शारीरिक और मानसिक रूप से टॉर्चर किया. इसके बाद उनके अकाउंट से पैसे निकाल कर उनका विश्वास तोड़ा.
राखी सावंत, आदिल संग खुशी-खुशी अपनी लाइफ बिताना चाहती थीं. पर आदिल का दूसरी लड़कियों के साथ अफेयर था.
हाल में राखी ने उनके शरीर पर आए मारपीट के जख्म भी दिखाए थे. आदिल से धोखा मिलने के बाद राखी इतना टूट गई हैं कि वो सड़क पर बेहोश भी हो गई थीं.
वहीं अब राखी चाहती हैं कि आदिल को उसकी गलतियों की सजा मिले. राखी नहीं चाहती कि आदिल जमानत पर बाहर आए.
राखी की शिकायत के बाद आदिल पर फिलहाल आदिल पर 504, 506, 323 और 406 की चार धाराएं लगाई गई हैं. अब देखते हैं कि राखी और आदिल की कहानी में आगे कौन सा नया खुलासा होता है.