'मुसलमान मंदिर जाते हैं, हिंदू लड़की मक्का चली गई तो...', उमराह से लौटीं राखी, दिया जवाब

31 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

राखी सावंत ने वादे के अनुसार उमराह कर लिया है. मक्का-मदीना में हाजिरी लगाने के बाद वो अब मुंबई लौट आई हैं.

 उमराह करके लोटीं राखी

राखी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वो सफेद बुर्का और हिजाब पहने दिखीं. उमराह करके लौटने पर फैंस ने राखी पर फूल बरसाए. उन्हें फूलों का हार पहनाकर वेलकम किया. 

इस दौरान राखी ने एयरपोर्ट पर पैपराजी से बात करते हुए हेटर्स को जवाब दिया. दरअसल, राखी के मक्का-मदीना जाने पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया.

अब उन्हीं लोगों को जवाब देते हुए राखी ने कहा- आप लोग मुझे बोल रहे हैं. लेकिन जो लोग मुसलमान होकर मंदिर जाते हैं, वैष्णोदेवी जाते हैं आप उन्हें कुछ नहीं बोलते. 

'लेकिन अगर एक हिंदू लड़की काबा-शरीफ चली गई. मेरा वहां से बुलावा आया, तो आप लोगों ने तो जलजला मचा दिया.'

'उमराह करके लौटी राखी के एयरपोर्ट पर अलग ही तेवर दिखे. उन्होंने मेल फैंस को उनके करीब आने या गले में फूलों का हार पहनाने को भी मना कर दिया.'

राखी के तेवर देख लोगों ने उन्हें फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- इसे इंडिया में किसने आने दिया? बाहर निकालो. दूसरे यूजर ने लिखा- कितना ड्रामा करती है ये.

राखी की बात करें तो उन्होंने आदिल खान दुर्रानी संग निकाह करने के लिए इस्लाम कुबूल किया था. राखी ने अपना नाम भी फातिमा रख लिया था. हालांकि, अब वो आदिल से अलग हो चुकी हैं.