अबाया पहनने पर गौहर ने किया ट्रोल, राखी का दो टूक जवाब, बोलीं- तुम ठेकेदार हो?

10 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बीते दिनों गौहर खान ने राखी सावंत के उमराह जाने और उनके अबाया पहनने पर टिप्पणी की थी. गौहर ने सब चीजों को ड्रामा बताया था. साथ ही राखी को इस्लाम के बारे में शिक्षा भी दी थी. 

राखी ने दिया गौहर को जवाब

अब राखी सावंत ने पलटवार करते हुए गौहर पर निशाना साधा है. राखी ने पूछा है कि जो लोग मुझे इस्लाम की परिभाषा सिखा रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि आप इस्लाम के ठेकेदार हो?

"क्या मुसलमानों को यह जायज होगा कि आज मैं दिल से नमाज पढ़ती हूं. अल्लाह ने मुझे उमराह पर बुलाया है."

"और आप लोग जो मेरे बारे में निगेटिव बातें कर रहे हो, अगर मेरा पैर डगमगा गया तो क्या आप इसकी जिम्मेदारी लेंगे, क्योंकि आप लोग मुझे बार-बार टोकते हैं."

"कहते हैं कि मैं उमराह करने गई वो सब ड्रामा है. मैं अबाया पहनती हूं तो वो सब ड्रामा है. हेलो, सुनो इधर बात मेरी."

"राखी सावंत का असली रूप दिखाने के लिए मुझे तुम लोग मजबूर मत करो. समझ गए न."

"मैं एक हद में रह रही हूं. उमराह जाकर आई हूं. अबाया पहनी हूं तो मुझे छेड़ो मत. जिस दिन तुम छेड़ोगे तो मैं छोड़ूंगी नहीं."

"सोती हुई नागिन को जगाओ मत. समझ गए. अगर नहीं तो मेरे पास कई चीजें हैं, जिनसे मैं आपको समझा सकती हूं."

बता दें कि राखी सावंत आजकल शौहर आदिल खान दुर्रानी संग कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं.