IIFA अवॉर्ड्स 2023 में राखी सावंत के जलवे देखने लायक थे. इस इवेंट में राखी बड़ी-सी हैट लगाए और फ्लोरल गाउन पहने पहुंची थीं.
फ्लोरल गाउन में राखी
शो के रेड कारपेट पर राखी सावंत को अपने ही अंदाज में मस्ती करते हुए देखा गया. कभी बाजू संभालती, कभी हैट ठीक करती एक्ट्रेस काफी क्यूट लग रही थीं.
सोर्स: विरल भयानी
राखी के लुक की खूब तारीफ हो रही है. उनके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. यूजर्स उन्हें लाल मिर्ची बता रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'कान्स वाले सारे इंडियन एक्टर्स से अच्छी लग रही हैं.' दूसरे ने कहा, 'कम से कम उर्फी जावेद से तो बेहतर है.' एक और ने लिखा, 'गुलाबो जरा इत्र उड़ा दो...'
इवेंट से राखी का डांस वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें विक्की कौशल के साथ 'शीला की जवानी' गाने पर नाचते देखा जा सकता है.
नाचते-नाचते अचानक से राखी, विक्की से टकरा जाती हैं. इसके बाद वो काफी शर्मिंदा होती दिखीं. इस वीडियो में सारा अली खान भी उनके साथ हैं.
वैसे कुछ भी कहा जाए राखी सावंत लोगों का एंटरटेनमेंट करने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं. उनका फैशन भी दूसरों से एकदम अलग है.
राखी सावंत को अपने अलग अंदाज के लिए कई बार ट्रोल किया जाता है. लेकिन जब वो तैयार होकर निकलती हैं तो सभी का ध्यान भी उनकी ओर ही होता है.
बिग बॉस के कई सीजन्स में राखी को देखा जा चुका है. उनके काम को काफी पसंद किया गया था. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो चर्चा में रहती हैं.