28 Jan, 2023 Source - Instagram

मां के निधन से पहले राखी सावंत ने शेयर किया था ये वीडियो


नहीं रहीं राखी सावंत की मां

 28 जनवरी को राखी सावंत की मां जया सावंत का निधन हो गया.

राखी सावंत की मां कैंसर के बाद ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं. पिछले काफी वक्त से हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. 

2021 में राखी सावंत की मां कैंसर फ्री हो गई थीं. मदद के लिए राखी ने सलमान खान और सोहेल का शुक्रिया अदा किया था.

मां के निधन से पहले राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज शेयर किए थे. 

एक वीडियो में राखी शौहर आदिल खान दुर्रानी के साथ रोमांटिक होती नजर आईं. 

राखी के चेहरे की खुशी देख कर फैंस को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन किसे पता था कि ये खुशी बस चंद पल की है. 

हाल ही में राखी सावंत मां के लिए दुआ मांगने दरगाह भी पहुंचीं थीं. 

राखी को कई बार मां के लिए इमोशनल होते भी देखा गया. 

आशा करते हैं कि राखी को इस गम से लड़ने की ताकत मिले.