29 जनवरी 2023
फोटो सोर्स: योगेन शाह
राखी सावंत ने मां को दी अंतिम विदाई, फराह खान संग पहुंचे सेलेब्स
टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपनी मां जया को खो दिया है. वो कैंसर और ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं.
नहीं रहीं राखी सावंत की मां
अब राखी की मां के अंतिम संस्कार की तस्वीरें सामने आ गई हैं. मां को अंतिम विदाई देते हुए एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोईं.
जया भेड़ा को अंतिम विदाई देने के लिए राखी सावंत के रिश्तेदार आए थे.
यहां एक्ट्रेस रश्मि देसाई, राखी सावंत को दिलासा देने पहुंचीं.
डायरेक्टर फराह खान भी राखी सावंत की मां के अंतिम संस्कार में पहुंचीं.
बिग बॉस में नजर आए शिल्पा शेट्टी के मुंह बोले भाई राजीव अदातिया भी यहां नजर आए.
पिछले काफी समय से राखी सावंत की मां जया कैंसर से लड़ाई लड़ रही थीं.
हाल ही में उनके ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित होने के बारे में भी राखी को पता चला था.
मां के अंतिम संस्कार में
राखी के साथ उनके भाई और पति आदिल दुर्रानी भी थे.
ये भी देखें
कान्स में आलिया का जलवा, शिमरी ड्रेस में दिए पोज, पर क्यों हो रही दूसरी प्रेग्नेंसी की चर्चा?
बेटे की सुसाइड के बाद बर्बाद हुई जिंदगी, एक्टर का छलका दर्द, बोला- मैं तबाह...
'प्रोड्यूसर संग सोना होगा', 19 की उम्र में अंकिता से हुई थी डिमांड, बोलीं- मैं वैसी लड़की नहीं
कान्स से लौटीं ऐश्वर्या, बेटी आराध्या का थामा हाथ, ऑल ब्लैक लुक में छाईं बच्चन परिवार की बहू