6 Feb 2023 Source - Instagram

शादीशुदा महिला से राखी सावंत के पति का अफेयर, अब होगा तलाक?

राखी का तलाक!

कई दिनों से चर्चा में राखी की शादी अब पूरी तरह से टूटती नजर आ रही है.

21 दिन पहले राखी ने आदिल से निकाह किया था, इसके लिए उन्होंने धर्म परिवर्तन तक कर लिया. 

लेकिन जब से बिग बॉस मराठी में राखी गई थीं, तब से उनके रिश्तों में खटास आनी शुरू हो गई थी. 

राखी ने बताया था कि आदिल की जिंदगी में उनके अलावा कोई और भी है. उन्होंने खुद उनके चैट्स देखे हैं.

आदिल का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, और राखी ने खुद बताया कि वो लड़की कौन है. 

राखी ने कहा-  मेरे घर को उजाड़ने वाली कोई और नहीं बल्कि निवेदिता चंदेल (तनु) है.

राखी ने कहा- मेरी मेकअप ड्रेसर ने बताया कि निवेदिता की तीन साल पहले शादी हो चुकी थी. 

'जब मैं मराठी बिग बॉस शो से बाहर निकली, तब मुझे आदिल की करतूतों का पता चला.'

आदिल के साथ तनु की फोटोज भी इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.