खतरे में राखी की जान! पति ने जेल से दी सुपारी, बोलीं- मुझे मार नहीं सकते

16 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने खुद को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस का दावा है कि उनकी जान खतरे में है.

आदिल ने दी राखी की सुपारी?

राखी ने पति आदिल खान दुर्रानी से अपनी जान को खतरा बताया है. कहा कि वो मैसूर जेल से उन्हें मारने की साजिश रच रहा है.

राखी ने एक वीडियो शेयर कर बताया कैसे वो दुआ पढ़ रही हैं. ताकि खुद को दुश्मनों से सुरक्षित रख सकें.

उन्होंने कहा- मुझे पता चला है कि आदिल मुझे मारना चाहता है. उसने जेल से एक किलर को मेरी सुपारी दी है. 

मैं आदिल को बताना चाहती हूं कि मैंने दुआ पढ़ी है. मुझे भरोसा है कि अल्लाह मेरी दुआ को कबूल करेगा. 

राखी ने पूछा- तुम मुझे मार नहीं सकते, तुम ऐसा क्यों करना चाहते हो? प्रॉपर्टी के लिए और बदले के लिए?

एक्ट्रेस ने एक वॉइस रिकॉर्डिंग सुनाई जहां उनके शुभचिंतक ने उन्हें आदिल के प्लान के बारे में बताया.

शख्स ने कहा- जेल में आदिल ने कुछ लोगों से आपको मारने की डील की है. आदिल आपको मारने की काफी समय से कोशिश कर रहा है. वो सभी पुलिसवालों को खरीदने को तैयार है.

राखी ने जवाब में कहा कि उन्होंने आदिल को माफ कर दिया है. उसने मेरी मां को मारा, मुझे धोखा दिया. मेरे पैसे चुराए, फिर भी मैंने उसे माफ कर सब अल्लाह पर छोड़ दिया है. 

एक्ट्रेस से मुताबिक, आदिल जेल से उन्हें रोजाना फोन कर प्यार करने का दावा करता है. लेकिन अब राखी को आदिल के साथ नहीं रहना है.