15 February 2023 सोर्स- योगेन शाह

'संस्कारी' लुक में दिखी राखी की सौतन तनु, हुई ट्रोल, यूजर्स ने उड़ाया चेहरे का मजाक

तनु का आ रहा न्यू सॉन्ग

राखी सावंत अपनी मैरिड लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. पति आदिल को इन्होंने गिरफ्तार कराया है. 

सोर्स- योगेन शाह

आदिल ने राखी के साथ धोखाधड़ी की है. एक्ट्रेस संग निकाह के अलावा उनकी एक पत्नी और है, जिसका नाम तनु चंडेल है. 

सोर्स- योगेन शाह

एक्ट्रेस का कहना है कि उनके पास सारे सबूत हैं कि आदिल ने उनका पैसे और फेम के लिए इस्तेमाल किया है.

सोर्स- योगेन शाह

साथ ही राखी ने तनु पर इल्जाम लगाए हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने उनका घर तुड़वाया है. 

सोर्स- योगेन शाह सोर्स- योगेन शाह

हाल ही में तनु मीडिया के सामने आईं. दरअसल, वह अपने एक सॉन्ग लॉन्च के प्रमोशन के लिए मुंबई में स्पॉट हुईं. 

सोर्स- योगेन शाह सोर्स- योगेन शाह

ब्लैक सूट, हील्स में तनु वैसे तो अच्छी लग रही थीं, लेकिन फैन्स की नजर उनके फेस की बनावट पर पड़ी. 

सोर्स- योगेन शाह सोर्स- योगेन शाह

यूजर्स का कहना रहा कि तनु की शक्ल बतख जैसी है. न जाने कितनी सर्जरी कराई हैं. 

सोर्स- योगेन शाह सोर्स- योगेन शाह

वहीं, मीडिया ने जब तनु से आदिल से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने इसके बारे में बात करने से साफ इनकार कर दिया. 

सोर्स- योगेन शाह सोर्स- योगेन शाह

वैसे मीडिया के तीखे सवालों से तनु थोड़ा घबरा तो गई थीं. पर खुद को उन्होंने संभाल लिया.   

सोर्स- योगेन शाह सोर्स- योगेन शाह