एक्ट्रेस राखी सावंत आजकल कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में हैं.
हों भी क्यों न, इनका शौहर तो जेल में है, पर रमजान के पाक महीने में यह रोजा रख रही हैं.
राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शाम के वक्त रोजा खोलती नजर आ रही हैं.
राखी के हाथ में खजूर है. वह अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए अपना रोजा खोल रही हैं.
राखी के हाथ में खजूर है. वह अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए अपना रोजा खोल रही हैं.
काले रंग का हिजाब पहने राखी सावंत के साथ उनकी दोस्त भी दिख रही हैं.
काले रंग का हिजाब पहने राखी सावंत के साथ उनकी दोस्त भी दिख रही हैं.
कुछ दिनों पहले राखी सावंत ने अपने कई इंटरव्यूज में रमजान के दिनों में रोजा रखने की बात कही थी.
अब राखी अपना किया यह वादा पूरा कर रही हैं और रोज वह रोजा रखने वाली हैं.
राखी इस बार धूमधाम से ईद मनाने वाली हैं. वह अपने लिए नए कपड़ें भी बनवाएंगी.