29 March, 2023 Photos: Instagram

'बुर्का पहनो, घर बैठो,' हेटर्स पर भड़कीं राखी, बताया कब होगा पति आदिल से तलाक?

इस्लाम फॉलो कर रहीं राखी 

ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों काफी खुश हैं. इस हैप्पीनेस का राज ये है कि बहुत जल्द राखी का तलाक होने वाला है.

एक्ट्रेस का कहना है उनका और आदिल खान दुर्रानी का तलाक फाइनल होने वाला है. इसके बाद वे फ्री लाइफ जिएंगी.

एक्ट्रेस ने पैपराजी से अपनी पर्सनल लाइफ पर बातचीत की. राखी ने अपनी खुशी का सीक्रेट रिवील किया.

राखी ने कहा- मेरी खुशी का राज है मेरा तलाक होने वाला है. हम आजाद होने वाले हैं. जिंदगी में कुछ चीजें होती हैं जो आपको भगवान पर छोड़कर मूवऑन करना चाहिए. 

अब हम आजाद हो जाना चाहते हैं. अब उसको (आदिल खान) जिससे शादी करनी है करने दो. आदिल फिलहाल जेल में बंद है.

आदिल पर राखी से मारपीट का आरोप है. एक्ट्रेस ने पति पर धोखा देने का भी इल्जाम लगाया है.

पैपराजी से बातचीत में राखी ने ये भी बताया कि वे रोजा रख रही हैं. उन्होंने कहा- पूरे दिन हम भूखे प्यासे रहते हैं. 

''अल्लाह का रहम है हमारे ऊपर, ना हमें प्यास लगती है, ना भूख. शाम को मैं जिम जाती हूं.''

राखी ने बताया उनकी ग्लैमरस फोटोज को देख लोग ट्रोलिंग करते हैं. लोग लिखते हैं- दिमाग खराब मत करो. राखी ने कहा मैं अपनी लिमिट जानती हूं.

वे मुझे कहते हैं बुर्का पहनो और घर पर बैठो. मैं नमाज पढ़ती हूं. इस्लाम फॉलो करती हूं. मुझे किसी से ज्ञान नहीं चाहिए.