18 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'...मेरी जान को खतरा', राखी ने बयां किया मिसकैरेज का दर्द, आदिल पर लगाया बड़ा आरोप

छलका राखी का दर्द

राखी सावंत की जिंदगी में आईं परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राखी अपने हसबैंड आदिल खान दुर्रानी को लेकर हर दिन चौंकाने वाला खुलासा कर रही हैं. 

इस बार राखी ने एक इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी और मिसकैरेज का दर्द बयां किया है. राखी कहती हैं, 'मैं जब बिग बॉस मराठी में थी, तो मैंने बताया था मैं प्रेग्नेंट हूं. पर बिग बॉस से बाहर आने के बाद मेरा मिसकैरेज हो गया.'

राखी कहती हैं, 'डॉक्टर ने बोला था कि ऑपरेशन के तीन महीने तक आप कुछ कर नहीं सकते हैं. पर आदिल 10 दिन भी नहीं रुक पाए. मुझे बोलना नहीं चाहिए. हमारे बीच में वो सब हुआ.'

'डॉक्टर ने कहा था कि अगर अभी बेबी हो गया, तो बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी. आप सेफ नहीं रहोगे. आपकी जान को खतरा रहेगा. तो मेरा हो गया था.'

आगे राखी ने कहा कि जब वो बिग बॉस से बाहर आईं, तो उनकी मां का निधन हो गया. इसके बाद आदिल ने शादी से इनकार किया, तो उनकी ब्लीडिंग स्टार्ट हो गई. 


इससे पहले राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी पर मारपीट और धोखे से पैसे हड़पने का आरोप भी लगाया था. 

राखी की शिकायत के बाद 7 फरवरी को पुलिस ने आदिल को अरेस्ट कर लिया था. 

आदिल से शादी के बाद राखी सावंत ने इस्लाम धर्म कबूल किया और वो फातिमा बन गईं. राखी को उम्मीद थी कि उनकी जिंदगी खुशियों से भर जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

अब देखते हैं कि राखी और आदिल की लाइफ में उठा ये तूफान कब, कहां जाकर थमेगा.