क्यों गुस्से में हैं राखी सावंत? बोलीं- आदिल संग नहीं हुआ ब्रेकअप
कम नहीं हो रहा राखी का गम
ड्रामा क्वीन राखी सावंत की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राखी अभी मां को खोने के गम से बाहर भी नहीं निकली थीं कि उन पर नई मुसीबत आ गई है.
Pic Credit: urf7i/instagram
हाल ही में राखी सावंत ने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए बताया कि उनकी शादी खतरे में है. राखी का कहना है कि उनके शौहर आदिल दुर्रानी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.
आदिल के अफेयर के बारे में बात करते हुए राखी सावंत फूट-फूट कर रो पड़ीं. वहीं अब ड्रामा क्वीन ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने रिश्ते को लेकर नया खुलासा किया है.
राखी सावंत का कहना है कि उनका और आदिल का ब्रेकअप नहीं हुआ है. ना ही आदिल उन्हें छोड़कर गए हैं. इसलिए गलत न्यूज ना फैलाएं.
राखी कहती हैं कि हम एक ही घर में साथ रहते हैं. सिर्फ उसके अफेयर के बारे में खबर बताई है. ताकि उस लड़की को सबक मिले.
वीडियो में राखी सावंत आदिल की गर्लफ्रेंड को वॉर्न करते हुई दिखीं. राखी कहती हैं कि आदिल शादीशुदा है और आप उसके साथ रिश्ता नहीं रख सकती हैं.
कुछ दिन पहले ही आदिल ने मीडिया के सामने अपने और राखी के निकाह की बात को कबूला था.
राखी ने जिंदगी खुशी-खुशी बिताना शुरू ही किया था कि आदिल की लाइफ में नई लड़की की एंट्री हो गई.
अब देखते हैं कि राखी इन सब दिक्कतों से कब बाहर निकल पाती हैं.