24 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

 हिजाब में राखी सावंत, पढ़ी नमाज, रोजा रखने पर हुईं ट्रोल 

राखी ने रखा रोजा

आज से रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है. खास मौके पर राखी सावंत ने भी फैंस को रमजान की मुबारकबाद दी. 

आदिल खान दुर्रानी से निकाह करने से पहले राखी ने इस्लाम कुबूल किया था. अब वो राखी से फातिमा बन चुकी हैं. 

इसलिए उन्होंने रमजान में अपना पहला रोज रखते हुए नमाज पढ़ी. 

राखी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, आज मेरा पहला रोजा है. सुबह 4 बजे सहरी करने के बाद मुझे बिल्कुल भी भूख नहीं लग रही है. 

आगे उन्होंने कहा कि रोजा रखने के बाद वो सुकून महसूस कर रही हैं. उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला.

राखी का वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, नमाज पढ़ने से पहले ये नकली आईलैशेज तो हटा देती. 

वहीं दूसरे ने यूजर ने लिखा कि नवरात्रि और 16 सोमवार पर भी ध्यान दो. इसके अलावा कई लोग ऐसे हैं, जो राखी से पूछ रहे हैं कि रोजा रखा, तो लिपस्टिक क्यों लगाई हुई है?

अब देखना होगा कि राखी लोगों की इन बातों का क्या जवाब देती हैं.