(Source: Instagram)
8 Feb, 2023
राखी को पीटता था आदिल-शरीर पर दिखे जख्म, सड़क पर बेहोश होकर गिरीं, लोगों ने यूं संभाला
सड़क पर बेहोश हुईं राखी
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की जिंदगी की परेशानियां कम ही नहीं हो रही हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर मार-पीट करने के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
राखी की शिकायत के बाद पुलिस ने आदिल को हिरासत में ले लिया. राखी अब आदिल से तलाक लेना चाहती हैं.
वहीं, बीती रात राखी ने पैपराजी से बात करते हुए कहा कि आदिल उन्हें कई महीनों से मार रहा है, टॉर्चर कर रहा है.
राखी ने आदिल पर आरोप लगाए हैं कि उसका दूसरी लड़कियों के साथ अफेयर चल रहा है. वो कई लड़कियों के साथ सोता है.
पैपराजी से आदिल के बारे में बात करते हुए राखी को चक्कर आ गया. वो सड़क पर ही गिर गईं.
(Video Credit: Viral Bhayani)
राखी को लोगों ने किसी तरह संभालकर गाड़ी में बैठाया. वो काफी बेसुध हालत में दिखीं.
वहीं, राखी के भाई ने पैपराजी से बात करते हुए एक्ट्रेस के शरीर पर चोट के निशान दिखाए.
(Video Credit: Viral Bhayani)
उन्होंने दावा किया है कि राखी की बॉडी पर पड़े जख्मों के निशान आदिल के मारने की वजह से हुए हैं. आदिल राखी को बेरहमी से पीटता था.
ये भी देखें
दूसरी शादी के 5 महीने बाद पापा बनने वाला है एक्टर, प्रेग्नेंट है पत्नी? सामने आया सच
Top News: गोविंदा की भांजी ने की दोबारा शादी, करोड़ों के घर में देबीना का गृहप्रवेश
शाहरुख की डांट का बच्चों पर नहीं पड़ता असर, बोले- घर में मजाक की तरह हूं
जुरासिक पार्क बनाने वाले डायरेक्टर ने भीड़ में करीना को पहचाना, बेबो बोलीं- और क्या चाहिए...