24 March, 2023 Photos: Instagram/Yogen Shah

'कौन है ये KL राहुल?', क्रिकेटर को पहचानने से राखी का इंकार, हो गईं ट्रोल

राखी क्यों होने लगीं ट्रोल

ड्रामा क्वीन राखी सावंत का भी जवाब नहीं. कभी-कभी वे ऐसा कुछ बोल जाती हैं, जिसे सुन फैंस हैरान हो जाते हैं.

अब हालिया वाकया ही देख लीजिए. राखी सावंत ने पैपराजी से बातचीत में क्रिकेटर केएल राहुल को पहचानने से ही इंकार कर दिया.

VC- Viral Bhayani

फिर जब पैपराजी ने एक्ट्रेस को याद दिलाया कि वो सुनील शेट्टी के दामाद की बात कर रहे हैं, तब राखी ने खुद को करेक्ट किया.

हुआ यूं कि लंदन से मु्ंबई लौटीं राखी सावंत को देखते ही पैपराजी ने रोक लिया. जिस जगह राखी मौजूद थीं वहां केएल राहुल भी थे.

तभी पैपराजी ने राखी को बताया कि आपके सामने खड़ी गाड़ी में केएल राहुल बैठे हैं. जवाब में राखी बोलीं- कहां है ये, कौन है ये केएल राहुल?

पैपराजी ने बताया कि ये सुनील शेट्टी के दामाद है. तब राखी ने कहा- अच्छा अपने क्रिकेटर. हां बधाई हो. वो गाड़ी का कांच नीचे करेंगे तो बधाई देंगे ना.

राखी का वीडियो सामने आने के बाद लोग उन्हें नौटंकी बता रहे हैं. शख्स ने लिखा- अच्छा हुआ केएल राहुल राखी से मिले नहीं.

शख्स ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- इसे क्रिकेटर से मत मिलने दो, उन्हें भी पागल कर देंगी. क्रिकेटर को आगे मैच भी खेलने हैं.

दूसरे ने लिखा- केएल राहुल मिलने पर इन्हें भाव भी नहीं देते. कई लोग हैं जो राखी के क्रिकेटर को ना पहचानने को नाटक बताते हुए उनकी क्लास ले रहे हैं.