(Source: Instagram)
8 Feb, 2023
'लड़कियां जो लव-जिहाद में फंसती हैं', राखी की टूटती शादी पर Ex हसबैंड ने कहा- मैं साथ हूं
राखी के सपोर्ट में आगे आया पहला पति
राखी सावंत मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उनकी दूसरी शादी भी टूटने की कगार पर है.
Pic Credit: urf7i/instagram
राखी सावंत ने पुलिस में दूसरे पति आदिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद आदिल को हिरासत में लिया गया.
राखी का आरोप है कि आदिल उनके साथ मार-पिटाई करता था. उसके दूसरी लड़कियों के साथ अफेयर हैं.
राखी के मुश्किल वक्त में अब उनके एक्स हसबैंड रितेश सपोर्ट में आगे आए हैं. उन्होंने कहा कि राखी आदिल के बारे में सच बोल रही है.
रितेश ने लाइव आकर बताया कि 3 महीने पहले राखी ने उन्हें कॉल करके आदिल के बर्ताव के बारे में बताया था.
रितेश ने कहा कि भले ही राखी ने उन्हें छोड़ दिया है, लेकिन वो हमेशा उनका साथ देंगे, क्योंकि वो प्यार के मायने जानते हैं.
रितेश ने कहा- ये उन लड़कियों के लिए सबक है, जो लव-जिहाद में फंसती हैं. राखी मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा.
रितेश राखी के पहले पति हैं. रितेश संग भी राखी ने गुपचुप शादी की थी. बिग बॉस में राखी ने रितेश से सबकों मिलाया था.
लेकिन रितेश पहले से शादीशुदा था. उनका लीगली तलाक नहीं हुआ था. ऐसे में राखी ने रितेश को छोड़ दिया था.
रितेश संग रिश्ता टूटने के बाद राखी को आदिल में नया प्यार मिला. दोनों ने शादी की, लेकिन अब आदिल से भी राखी तलाक लेना चाहती हैं.
ये भी देखें
आर्यन के डेब्यू से खुश सनी, लुटाया प्यार, बोले- पिता शाहरुख को गर्व होगा...
मशहूर एक्ट्रेस ने गुपचुप रचाई शादी, इतने बड़े हो गए संजय दत्त के जुड़वां बच्चे
'मुझे बुरी तरह छुआ', भीड़ में एक्ट्रेस संग हुई छेड़छाड़, बोली- शूटिंग के वक्त हवेली में...
पति अक्षय संग चहकती दिखीं ट्विंकल खन्ना, बेटा-बेटी संग की मस्ती, दिखाई झलक