Rakhi Sawant
(Source: Instagram) 8 Feb, 2023
aajtak logo


'लड़कियां जो लव-जिहाद में फंसती हैं', राखी की टूटती शादी पर Ex हसबैंड ने कहा- मैं साथ हूं

Athiya Shetty KL Rahul
Rakhi Sawant
Rakhi Sawant
Rakhi Sawant

राखी के सपोर्ट में आगे आया पहला पति

राखी सावंत मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उनकी दूसरी शादी भी टूटने की कगार पर है. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Ajay Devgan and Nysa Devgan
Rakhi Sawant

राखी सावंत ने पुलिस में दूसरे पति आदिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद आदिल को हिरासत में लिया गया.

Rakhi Sawant

राखी का आरोप है कि आदिल उनके साथ मार-पिटाई करता था. उसके दूसरी लड़कियों के साथ अफेयर हैं. 

राखी के मुश्किल वक्त में अब उनके एक्स हसबैंड रितेश सपोर्ट में आगे आए हैं. उन्होंने कहा कि राखी आदिल के बारे में सच बोल रही है. 

रितेश ने लाइव आकर बताया कि 3 महीने पहले राखी ने उन्हें कॉल करके आदिल के बर्ताव के बारे में बताया था. 

Rakhi Sawant

रितेश ने कहा कि भले ही राखी ने उन्हें छोड़ दिया है, लेकिन वो हमेशा उनका साथ देंगे, क्योंकि वो प्यार के मायने जानते हैं. 

रितेश ने कहा- ये उन लड़कियों के लिए सबक है, जो लव-जिहाद में फंसती हैं. राखी मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा. 

रितेश राखी के पहले पति हैं. रितेश संग भी राखी ने गुपचुप शादी की थी. बिग बॉस में राखी ने रितेश से सबकों मिलाया था. 

लेकिन रितेश पहले से शादीशुदा था. उनका लीगली तलाक नहीं हुआ था. ऐसे में राखी ने रितेश को छोड़ दिया था. 

रितेश संग रिश्ता टूटने के बाद राखी को आदिल में नया प्यार मिला. दोनों ने शादी की, लेकिन अब आदिल से भी राखी तलाक लेना चाहती हैं.