राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने एक्ट्रेस को लेकर शॉकिंग दावे किए हैं. आपको याद होगा, एक्ट्रेस ने आदिल को उनकी मां की मौत का जिम्मेदार बताया था.
राखी पर भड़के आदिल
इस पर अब आदिल ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया वो राखी की मां को बेहद प्यार करते थे. वो उनकी मां के फेवरेट इंसान थे.
राखी की मां ने आदिल से उनकी बेटी को सुधारने को कहा था. आदिल ने कहा- मैं राखी की मां को हर महीने के 30 हजार रुपये देता था. राखी के लिए उसकी मां इंवेस्टमेंट बैंक थीं.
मेरी मां को कैंसर है... बोलकर हर इंसान को लूटती थी. लोगों के पैसे राखी खा जाती थी. हर महीने 1-2 लाख डोनेशन लेती थी. प्रिया दत्त, सलमान खान ने उसकी मदद की थी.
राखी की मां का निधन दिन में 3 बजे हुआ था. मुझे 3.30 बजे पता चला. मैं वहां भागकर गया. लेकिन राखी नहीं आई थी.
उस वक्त पठान का रिव्यू चल रहा था. पूरी मीडिया वहां पर थी. शाम के 7-8 बजे तक राखी अपनी मां की बॉडी देखने नहीं गई थी, क्योंकि वहां मीडिया नहीं आ रही थी.
फिर राखी जाती है, पूरा मीडिया ट्रायल होता है. मीडिया के सामने रोना धोना होता है. उसका भाई राकेश रो रहा था, बीवी बच्चे रो रहे थे.
फिर उसी दिन रात को मैं राखी की दोस्त के घर उसे संभालने गया. वहां जो देखा वो शॉकिंग था.आधी रात को राखी 1 बजे चिली चिकन, मटन बिरयानी, प्रॉन कबाब खा रही थी.
अगले दिन सुबह उनकी मां की बॉडी को लेकर कोई क्लेम नहीं कर रहा था. उन्हें पता नहीं था क्रिश्चियन में कैसे कार्य करते हैं. राखी ने मुझे कहा था- जान, तुम इसका कुछ भी करना है कर दो ना प्लीज.
आदिल ने बताया कि शादी के बाद राखी ने उनका वीडियो कॉल पर न्यूड वीडियो शूट किया था. तब वो मैसूर में थे और राखी मुंबई में थीं.
आदिल ने 6 महीने जेल में काटे हैं. बाहर आने के बाद वो राखी को एक्सपोज कर रहे हैं. अभी तक राखी का इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं आया है.