राखी सावंत के Ex हसबैंड ने एक्ट्रेस संग गुपचुप रचाई दूसरी शादी? नई दुल्हन का सलमान से है कनेक्शन

7 March 2024

Credit: Social Media

एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. खबरें हैं कि उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है.

आदिल ने की दूसरी शादी?

आदिल के करीबी सूत्रों ने ईटाइम्स को बताया है- आदिल ने 2 मार्च को जयपुर में गुपचुप शादी रचाई है. आदिल की शादी काफी जल्दबाजी में हुई है और वो फिलहाल अपनी शादी को सीक्रेट ही रखना चाहते हैं.

सूत्र ने आदिल की शादी को लेकर एक और शॉकिंग खुलासा किया है. सूत्र ने बताया- आदिल खान ने बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं सोमी खान से शादी की है, जो सबा खान की बहन हैं.

सूत्र ने आगे कहा- आदिल लंबे समय से राखी संग अपने रिश्ते को लेकर विवादों में हैं, इसलिए उन्होंने अपनी शादी छुपाकर रखी है. वो नहीं चाहते कि उनकी शादी के बारे में किसी को भी पता चले. 

बता दें कि सोमी खान बिग बॉस 12 में अपनी बहन सबा खान संग आई थीं. उन्होंने कॉमनर के तौर पर शो में एंट्री ली थी.

सोमी-सबा खान जयपुर की रहने वाली हैं. इसलिए सोमी-आदिल ने जयपुर में ही शादी की है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक शादी की बात पर रिएक्ट नहीं किया है. 

बिग बॉस के बाद सोमी-सबा खान कुछ म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं. वो इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं. 

आदिल की बात करें तो उन्होंने राखी सावंत से भी चोरी-छिपे शादी की थी. लेकिन कुछ समय बाद ही राखी ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.