पैप्स के सामने नई दुल्हन संग रोमांटिक हुए राखी के Ex हसबैंड, किया Kiss, ट्रोल्स बोले- बंद करो ड्रामा

19 March 2024

Credit: Social Media

राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी इन दिनों अपनी नई दुल्हन सोमी खान के साथ काफी अच्छा टाइम स्पेंड कर रहे हैं. 

नई दुल्हन संग आदिल का रोमांस

आदिल और सोमी ने शादी के बाद अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस दी. दोनों साथ में पैप्स को कई पोज देते नजर आए.

पैपराजी के सामने आदिल अपनी दुल्हनिया सोमी संग रोमांटिक होते दिखे. उन्होंने सबके सामने सोमी को प्यार से Kiss किया. 

आदिल पूरे टाइम अपनी दुल्हनिया का हाथ थामे दिखे. न्यूली मैरिड कपल का रोमांस और प्यार देखने लायक है.

इस दौरान सोमी और आदिल दोनों ही येलो आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए. येलो प्रिंटेड सूट में सोमी काफी खूबसूरत लगीं.

उन्होंने लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. वहीं, कुर्ते-पायजामा में आदिल भी खूब जंच रहे हैं.

आदिल और सोमी को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. लेकिन कई लोग कपल को ट्रोल भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- राखी सावंत की वजह से दोनों को फेम मिल गया. दूसरे ने आदिल को ट्रोल करते हुए लिखा- दूसरी शादी के बाद इतना शो ऑफ कौन करता है?

अन्य यूजर ने लिखा- दोनों कितनी ओवरएक्टिंग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- राखी के नाम पर पब्लिसिटी बटोर रहे हैं.