9 April 2024
Credit: Somi Khan
राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी अपनी नई नवेली दुल्हन और एक्ट्रेस सोमी खान संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
शादी के बाद से आदिल अक्सर ही अपनी दुल्हनिया सोमी संग रोमांटिक होते नजर आते हैं. अब एक बार फिर न्यूलीमैरिड कपल का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
सोमी खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि आदिल और सोमी दोनों ने ही गले में फूलों की माला पहनी हुई है.
आदिल फिर सोमी को गोद में उठा लेते हैं. आदिल अपनी नई दुल्हन को गोद में उठाते हुए कहते हैं- ये रस्म है कि मुझे सोमी को गोद में उठाना है.
आदिल जैसे ही सोमी को गोद में उठाते हैं तो वो शरमाने लगती हैं. न्यूलीमैरिड कपल का रोमांटिक अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
लेकिन कई लोग सोमी और आदिल को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कपल को खरी-खोटी सुनाते हुए लिखा- कम से कम रमजान का तो लिहाज कर लो.
दूसरे ने लिखा- दोनों ओवरएक्टिंग की दुकान. अन्य यूजर ने लिखा- अरे बस कर दो...राखी की वजह से दोनों फेमस हो गए.
बता दें कि आदिल और सोमी ने पिछले महीने 3 मार्च को इंटीमेट तरीके से शादी रचाई थी.
सोमी से पहले आदिल ने राखी सावंत से शादी की थी, लेकिन फिर राखी ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे.