14 MAR 2024
Credit: Instagram
राखी सावंत के एक्स-हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने जबसे दूसरा निकाह किया है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
आदिल ने हाल ही में एक और वीडियो पोस्ट किया, जहां वो अपनी नई दुल्हन सोमी खान संग सभी को रमजान की मुबारकबाद दे रहे हैं.
वहीं कपल कैमरे पर रोमांटिक होता भी दिखाई दिया. आदिल ने नई सोमी को ईदी बताया और गाल पर किस किया.
आदिल और सोमी ने वीडियो में कहा- मेरा ईद का चांद कितना हैंडसम दिख रहा है माशाअल्लाह. आप लोगों का रमजान कैसा चल रहा है.
मेरा तो बहुत अच्छा चल रहा है, अल्लाह ने मुझे तो पहले से ही मेरी प्यारी सी ईदी दे दी है. तो सोमी ने रोकते हुए कहा- हमें हमारी ईदी मिल गई है.
इसके बाद आदिल सोमी की ओर प्यार से देखते हुए उन्हें गाल पर किस कर लेते हैं. नई दुल्हन ब्लश करती दिखती हैं.
इसके बाद सोमी कहती हैं- आप भी रोजा रखें ताकि आपको भी अल्लाह से प्यारी सी ईदी मिले.