कब पापा बनेंगे आदिल? बच्चे की बात सुन शरमाई नई दुल्हन, बोलीं- सब चाहते हैं बेबी...

14 March 2024

Credit: Instagram

राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी दूसरी शादी के बाद हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे हैं. पत्नी सोमी संग वो काफी खुश हैं.

कब पापा बनेंगे आदिल?

न्यूलीवेड कपल सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर रहा है. एक-दूजे के प्यार में डूबे आदिल-सोमी का रोमांस देखने को मिल रहा है.

कपल ने टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में शादी, पहली मुलाकात, अतीत पर बात की. इसके अलावा उनसे बेबी प्लानिंग पर भी सवाल हुए.

बच्चे को लेकर सवाल हुआ तो सोमी शरमाने लगी थीं. उन्होंने इस बात का जवाब देना पहले तो इग्नोर किया.

फिर सोमी ने कहा अभी तो वो और आदिल खुद ही बच्चे हैं. फैमिली प्लानिंग में अभी वक्त है. इतनी जल्दी तो ये सवाल सास भी नहीं पूछती.

सोमी ने कहा- ये खूबसूरत चीज है. सभी चाहते हैं लाइफ में आगे जाकर उनकी फैमिली में बेबी भी आए. लेकिन अभी जल्दी होगा.

आदिल ने साफ कहा शादी के बाद सोमी  काम कर सकती हैं. जिंदगी में जितनी तरक्की वो करना चाहेंगी कोई रोक टोक नहीं होगी.

ससुरालवालों और मेरा सोमी को पूरा सपोर्ट रहेगा. उन्हें कोई रोक टोक नहीं है. वो अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जी सकती हैं.