राखी को धोखा देकर किया निकाह? आदिल दुर्रानी ने बताया दूसरी शादी का सच

8 Mar 2024

Credit:  Instagram

राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी ने बिग बॉस 12 फेम सोमी खान संग दूसरा निकाह कर लिया है. 

आदिल ने बताया सच 

टेली टॉक इंडिया को दिये इंटरव्यू में राखी ने आदिल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. राखी का कहना है कि अब तक आदिल और उनका तलाक नहीं हुआ है. 

यही नहीं, राखी ने ये भी कहा कि आदिल ने उनसे पहले भी चार-पांच शादिया की हैं. उन लड़कियों को भी उन्होंने अब तक तलाक नहीं दिया है. ये हुआ राखी का वर्जन. अब जानते हैं कि इस पर आदिल का कहते हैं.

Times Now को दिये इंटरव्यू में आदिल ने सोमी खान संग अपना निकाह कंफर्म किया है. उनका कहना है कि उनकी शादी किसी तरह का पब्लिसिटी स्टंट नहीं है, बल्कि उन्होंने सच में सोमी को अपना हमसफर बनाया है. 

सोमी और आदिल की शादी 3 मार्च को मैसूर में हुई है. राखी के एक्स हसबैंड कर्नाटक से हैं, जिनका कार का कारोबार है. 

आदिल ने कहा कि उनका और सोमी का निकाह पूरी तरह से मान्य है. उनके मामले में द्विविवाह (Bigamy) लागू नहीं होती है.

उन्होंने कहा- राखी ने अपने पति रितेश राज सिंह से कभी तलाक नहीं लिया था. उन्होंने एक-दूसरे पर लगभग 6-7 मुकदमें किये हुए हैं. राखी ने मुझसे झूठ बोलकर शादी की थी. 

'पर हकीकत यही है कि राखी और रितेश का कभी तलाक नहीं हुआ.' आदिल का कहना है कि उन्होंने शादी के लिए कोर्ट से परमिशन ले ली है, क्योंकि वो छिपकर ये सब नहीं करना चाहते थे.

उन्होंने ये भी बताया कि सोमी और उनकी मुलाकात दुबई में एक म्यूजिक वीडियो के दौरान हुई थी. दोनों ने कुछ महीनों तक एक-दूसरे को डेट किया. वहीं अब शादी करके सेटल हो गये.