राखी सावंत के एक्स हसबैंड की बेगम बनी ये टीवी एक्ट्रेस, गुपचुप रचाई शादी, फोटोज वायरल

8 Mar 2024

फोटो- आदिल खान दुर्रानी

खबर आई थी कि राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने जयपुर में 'बिग बॉस 12' कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस सोमी खान संग निकाह कर लिया है. 

आदिल-सोमी की शादी की फोटोज वायरल

अब आदिल ने सोमी संग शादी की फोटोज शेयर कर खबर को पुख्ता कर दिया है. आदिल ने कुछ वेडिंग फोटोज शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं.

फोटोज में आदिल, सोमी संग निकाह करते नजर आ रहे हैं. सोमी गले में मंगलसूत्र भी पहनाते दिख रही हैं. 

सोमी के ब्राइडल लुक की अगर बात करें तो उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसकी किनारी सिल्वर हैंडवर्क से हुई थी. दुपट्टे पर हैवी काम हुआ था. 

न्यूड मेकअप, रेड लिपस्टिक और गले में हैवी गोल्ड नेकलेस पहना था. हाथों पर आदिल के नाम की मेहंदी लगाई हुई थी. आदिल को देखते हुए मुस्कुराते हुए पोज दे रही थीं. 

मांग टीका और नाक में नथ सोमी के लुक में चार चांद लगा रही थी. हाथों में काफी सारी लाल चूड़ियां पहनी थी जो काफी खूबसूरत लग रही थीं. 

वहीं, आदिल ने थ्रेड वर्क शेरवानी पहनी थी जो व्हाइट बेस कलर में थी. सिर पर सेहरा बांधा था जो रेड वेलवेल बेस्ड था, गोल्डन किनारे हुई थी.