राखी सावंत और उनकी शादी कंट्रोवर्सी में रहीं. ड्रामा क्वीन के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने जेल से निकलने के बाद राखी को एक्सपोज किया है.
एक्सपोज हुईं राखी?
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में आदिल ने राखी की फेक शादी, फेक प्रेग्नेंसी का खुलासा किया. उन्होंने बताया कैसे राखी ने उन्हें फंसाया और उनकी जिंदगी बर्बाद की.
आदिल के मुताबिक, राखी उन्हें पीटती थीं. राखी ने उन्हें धोखा दिया था. रितेश से शादी रखते हुए उनके साथ निकाह किया.
आदिल ने कहा- राखी और रितेश का तलाक नहीं हुआ था. दोनों की प्रॉपर शादी हुई थी. हर महीने रितेश राखी को पैसे भेज रहा था. दोनों का फिजीकल रिलेशनशिप था.
राखी जब बिग बॉस मराठी से बाहर आईं तो मैंने उनसे पूछा क्या तुम मुझे चीट कर रही हो? जब भी मैं राखी से बात करने जाता था. वो मुद्दा बनाती थी. वो मुझे पीटती थी.
हमारे झगड़े पहले भी होते थे. लेकिन बिग बॉस मराठी से बाहर आने के बाद वो मुझे पीटने लगी थी. आदिल ने राखी को पीटने के दावे से इनकार किया.
उन्होंने बताया कि राखी उनसे 19 साल बड़ी हैं. आदिल ने कहा वो राखी से शादी करके फंस गए थे. वो कहते हैं- एक दिन राखी ने मुझे बहुत मारा पीटा. फिर मैंने राखी से कहा- शादी को सीक्रेट ही रखते हैं और चुपके से तलाक ले लेते हैं.
लेकिन राखी ने आदिल को छोड़ने से इनकार किया. आदिल ने बताया उन्होंने राखी को महंगे तोहफे दिए, फ्लैट दिया. जिसका कुल खर्च 2 करोड़ 80 लाख रुपये बनता है.
आदिल ने बताया उनकी सीक्रेट वेडिंग के बारे में जानने के बाद उनकी फैमिली ने उनसे बात करना छोड़ दिया था. राखी ने उन्हें बर्बाद करने की धमकी दी थी.
आदिल ने बताया कि राखी के मिसकैरिज की बात झूठी थी. उन्होंने कहा- राखी कहां से प्रेग्नेंट हो सकती है? कुछ दिन पहले राखी का यूट्रस का ऑपरेशन हुआ था. उसकी कुछ पर्सनल प्रॉब्लम थी, वो चीज हो ही नहीं सकती.
आदिल के मुताबिक, राखी ने उन्हें फ्रेम किया. राखी मैसूर जाकर उनके दुश्मनों से मिली. आदिल की ईरानी दोस्त को पैसे देकर रेप का झूठा आरोप लगाने को कहा. राखी ने उसे सुपरमॉडल बनाने का वादा किया था.
राखी और आदिल की शादी पिछले साल जुलाई में हुई थी. आदिल के इन आरोपों पर अभी एक्ट्रेस का कोई रिएक्शन नहीं आया है.