दशहरे पर राखी ने लिया रावण अवतार, पैपराजी पर चिल्लाईं, यूजर्स बोले- कलयुग की राक्षसी

24 अक्टूबर 2023

फोटो: योगेन शाह

अपनी अजीबोगरीब हरकतों से फैंस को हंसाने वाले राखी सावंत ने रावण का अवतार ले लिया है. दशहरे के मौके पर उनका मजेदार अंदाज देखने लायक था.

राखी बनीं रावण

मुंबई की सड़कों पर राखी को ब्लैक और गोल्डन आउटफिट पहने घूमते देखा गया. उन्होंने आंखों पर काला चश्मा लगाया था और मुंह पर रावण की मूंछ भी बनाई हुई थी.

माथे पर टीका लगाए और रावण के 9 सिर वाला मुकुट पहने राखी सावंत अलग ही लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को दो चोटियों में बांधा हुआ था. वहीं उनके हाथ में गदा और तीर-कमान था.

राखी का ये फनी लुक देखकर कई यूजर्स के होश उड़ गए हैं. तो वहीं कई ने उन्हें नौटंकी क्वीन बताते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

एक यूजर ने राखी सावंत के वायरल वीडियो पर कमेंट किया, 'इसको देखकर रावण भी भाग जाएगा.' दूसरे ने लिखा, 'इसको कुछ काम तो है नहीं ऐसे टाइम पास कर रही है.'

तीसरे यूजर ने लिखा, 'कलयुग की राक्षसी यही है.' एक और ने लिखा, 'नाभि में बाण ना लग जाए.' एक अन्य ने कमेंट किया, 'मैं होता तो पीछे पड़ जाता जलाने के लिए भागती फिरतीं फिर तो ये.'

वैसे कुछ भी कहिए राखी सावंत का अंदाज एकदम अलग तो जरूर है. वो हर दिन कुछ ऐसा करती हैं, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते.