57 साल के सलमान खान को हर कोई शादीशुदा देखना चाहता है. लेकिन ये क्या राखी सावंत ने तो नया ड्रामा ही क्रिएट कर दिया.
राखी का नया ड्रामा
एक्ट्रेस ने सलमान खान की शादी के लिए मन्नत मांगी है. वो मुंबई एयरपोर्ट पर नंगे पैर चल रही हैं. राखी का ये नया कारनामा देख फैंस शॉक्ड हैं. Video- Viral bhayani
वीडियो में राखी सिर पर ब्लेजर ओढ़कर चल रही हैं. वो नंगे पैर हैं. राखी कहती हैं- ये मेरी मन्नत है.
राखी बोलीं- मैं श्रीलंका से, दुबई से बिना चप्पल के आई हूं. मन्नत मांगी है कि सलमान खान की शादी हो जाए. तब तक मैं चप्पल नहीं पहनूंगी.
इसके बाद राखी गाड़ी में बैठती हैं. वो अपने पैर दिखाते हुए कहती हैं- देखो मेरे पैर छिल गए हैं. सलमान भाई शादी करो, मेरे पैर छिल गए. बच्चे दो. हमारे देश को बच्चे दो.
आपके बच्चे चाहिए सलमान भाई. मैं आपके लिए दुबई, श्रीलंका से नंगे पैर आई हूं. राखी का ये नया ड्रामा सुर्खियों में है.
अपने इस ड्रामे को लेकर एक्ट्रेस ट्रोल हो रही हैं. शख्स ने लिखा- ये झूठ बोल रही हैं. इनकी चप्पल चोरी हो गई होगी.
लोगों का मानना है राखी लाइमलाइट में बने रहने के लिए ड्रामा करती हैं. कईयों ने राखी को उनकी फेल शादियों के लिए ट्रोल किया.
शख्स ने लिखा- खुद की शादी तो संभली नहीं, सलमान की शादी कराने पर तुली हैं. यूजर ने लिखा- फिर तो राखी मरते दम तक चप्पल नहीं पहनेंगी.
राखी की दो बार शादी हुई है. लेकिन उनकी कोई भी शादी टिकी नहीं है. ऐसे में राखी का सलमान को ज्ञान देना लोगों को पसंद नहीं आया.