बारिश की मार झेल रहे गरीब बच्चों पर राखी ने लुटाए नोट, फिर क्यों पीछे पड़े ट्रोल्स

15 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस राखी सावंत को अपने अतरंगी अंदाज के लिए जाना जाता है. लेकिन अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस को इमोशनल कर दिया है. 

राखी ने बांटे 

देशभर में बारिश की वजह से लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. मुंबई भी इससे अछूता नहीं है. ऐसे में राखी गरीब बच्चों की मदद के लिए आगे आईं.

शुक्रवार को राखी ने गरीब बच्चों को पैसे बांटे. उन्होंने सभी से कहा कि वो बारिश से बचने के लिए रेन कोट खरीदें. 500 के नोट की गड्डी हाथ में लिए एक्ट्रेस बच्चों को पैसे देती दिखीं.

एक्ट्रेस की इस दरियादिली को कैप्चर करने के लिए पैपराजी भी उनके पास थे. राखी से पैसे लेने के लिए कई बच्चों की भीड़ लगी थी और सभी काफी उत्साहित नजर आए.

हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने राखी सावंत के मूव पर अलग ही रिएक्शन दिया है. कई ने उन्हें ट्रोल कर कहा कि वो नौटंकी कर रही हैं. तो कई इमोशनल हो गए.

ट्रोल्स का कहना है कि राखी को यूं पैसे लुटाने की जगह बच्चों को खुद कुछ लाकर दे देना चाहिए था. बल्कि दूसरे यूजर्स उन्हें दरियादिल और अच्छा इंसान बता रहे हैं.

ट्रोल्स को जवाब देने कई यूजर्स वीडियो के कमेंट सेक्शन में आ गए हैं. एक यूजर्स ने लिखा, 'इसलिए हमें ये पसंद है. खुद का मजाक बनाकर बेचारी सब करती है.' दूसरे ने लिखा, 'उसका दिल बहुत अच्छा है.'

कई यूजर्स राखी को दुआएं भी दे रहे हैं. उनका कहना है कि जो इंसान सबसे परेशान होता है, वही दूसरे की मदद को आता है. हालांकि ट्रोल्स फिर भी राखी को ड्रामेबाज ही बता रहे हैं.

शुक्रवार को राखी सावंत ने चंद्रयान-3 के लॉन्च होने पर भी बात की. उन्होंने अपने फनी अंदाज में बताया कि वो सफेद साड़ी में चांद की चांदनी बनी हैं.