आज राखी सावंत ने ब्रेकअप की पार्टी रख ली है. एक्ट्रेस ने ऐलान किया है कि फाइनली उनका तलाक दूसरे पति आदिल दुर्रानी से हो रहा है.
राखी कर रहीं ब्रेकअप पार्टी
पैपराजी के सामने राखी ने अपने ही अंदाज में ये ऐलान किया. वो लाल और गोल्डन जोड़े में सजकर आई थीं और अपने साथ दो ढोल वाले भी लाई थीं.
राखी सावंत ने मीडिया को अपने तलाक की बात बताई और कहा कि उन्हें इसका कोई दुख नहीं है. बल्कि वो ब्रेकअप पार्टी कर खुशी मना रही हैं.
इतना कहने के बाद राखी सावंत ने ढोल वालों से कहा, 'स्टार्ट' और जमकर नाचने लगीं. राखी का जबरदस्त डांस वीडियो अब वायरल हो गया है.
इस ऐलान को करने के लिए राखी ने खूबसूरत आउटफिट को चुना था. लाल और गोल्डन लहंगा और मैचिंग ज्वैलरी पहने उन्हें देखा गया.
नाचते-नाचते राखी ने अपने सिर पर घूंघट भी ले लिया. उनका डांस इतना धुआंदार था कि देखने वालों को मजे ही आ गए. यूजर्स के भी उन्हें देख होश उड़ गए हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'राखी रियल कंटेंट क्रिएटर हैं. कुछ ना कुछ ले आती है.' दूसरे ने लिखा, 'ये एक ही पीस है दुनिया में.' एक और ने लिखा, 'बस जिंदगी में इतना ही बिंदास होना है.'
अब राखी की तारीफ करने वाले आए हैं तो बुराई करने वाले कैसे पीछे रह सकते हैं. तो कुछ यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस के दूसरे पति रहे आदिल उनसे ज्यादा खुश होंगे.
राखी सावंत ने आदिल संग अपने रिश्ते का ऐलान 2022 में किया था. उन्होंने आदिल को पैपराजी से मिलवाया और इवेंट्स में उनके संग नजर आने लगीं.
2023 की शुरुआत में एक्ट्रेस ने दावा किया कि उन्होंने आदिल संग सीक्रेट शादी कर ली है. काफी ड्रामे और आरोपों के बाद दोनों अलग हुए. आदिल जेल तक भी पहुंचे. अब उनका तलाक हो रहा है.